कोरोना काल का तीसरा लॉकडाउन शुरू होने से ठीक पहले नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई हिंदी फिल्म मिसेज सीरियल किलर को कहानी, अभिनय, निर्देशन, तकनीकी पक्ष और संगीत की कसौटी पर कसें तो ये उतनी बुरी फिल्म नहीं है, जितना पिछले तीन दिन से इसे सोशल मीडिया पर बताया जा रहा है। नेटफ्लिक्स की टीम का फोकस अभी भारत के मेट्रो शहर ही हैं और छोटे शहरों, कस्बों और गांवों में रहने वाली देश की बड़ी आबादी तक पहुंचना उनकी योजना में शामिल नहीं है। और, मिसेज सीरियल किलर फॉल्ट इन अवर स्टार्स, ला ला लैंड या पैरासाइट देखकर तालियां बजाने वाले दर्शकों के लिए है नहीं। ये फिल्म है उन दर्शकों के लिए जिन्हें रामगोपाल वर्मा की कौन जैसी फिल्में देखने में मजा आता है।
मनोज बाजपेयी की तगड़ी अदाकारी पर टिकी शिरीष कुंदर की सस्पेंस थ्रिलर