ऋषि कपूर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। अपने दमदार अभिनय के साथ ही साथ ऋषि अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जाने जाते थे। ऐसे में कई बार वो विवादों में भी घिर जाते थे लेकिन वो अपनी बात पर अडिग रहते थे। इस बारे में रणबीर ने कहा था कि, 'ट्विटर पर उनके द्वारा व्यक्त विचारों के बारे में मैं कुछ नहीं कहना चाहता, हालांकि यही वह पहला प्रश्न है, जो सामान्यतया मुझसे अपने पिता के बारे में पूछा जाता है। इसके लिए मैं इतना ही कहूंगा कि जब तक वे अपने कथन में ईमानदार हैं और यह क्रिया उन्हें आनंदित कर रही है। तो यह उनका निजी विशेषाधिकार है।
बेबाक अंदाज के लिए मशहूर थे ऋषि कपूर