80 के दशक में प्रसारित 'महाभारत' आज भी उतना ही पॉपुलर है। लॉकडाउन के दौरान जब 'महाभारत' का प्रसारण फिर से शुरू हुआ है तो सीरियल के किरदार भी चर्चा में हैं। 23 साल की उम्र में नीतीश भारद्वाज 'महाभारत' में कृष्ण बने थे। एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी पुरानी यादें शेयर की हैं।
महाभारत' के दोबारा प्रसारण पर नीतीश भारद्वाज काफी खुश हैं। उनका कहना है कि आज की पीढ़ी के पास सीखने का मौका है। 1988 में जब 'महाभारत' शुरू हुआ था तब हर घर में टीवी नहीं होता था। ऐसा ही एक किस्सा नीतीश भारद्वाज ने शेयर करते हुए कहा कि 'एक आईएएस अधिकारी ने बताया था कि वो एक शख्स के यहां टीवी देखने जाते थे। जिनके पास दो टीवी होती थी। एक ब्लैक एंड व्हाइट और एक कलर टीवी। 'महाभारत' देखने के लिए जब लोग उनके घर पर जाते थे तो ब्लैक एंड व्हाइट टीवी पर फ्री दिखाते थे वहीं कलर टीवी के पांच पैसे लेते थे। इस तरह वो अधिकारी पांच पैसे हर एपिसोड के देते थे।