'रा वन' और 'चेन्नई एक्सप्रेस' जैसी फिल्मों के निर्माता करीम मोरानी की छोटी बेटी शजा मोरानी का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। अब खबर है कि शजा की बड़ी बहन और अभिनेत्री जोया मोरानी भी कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल में भर्ती हैं।
कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती ये अभिनेत्री, छोटी बहन का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव